हाइलाइट्स
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सरकारी स्कूलों में बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या.
वर्तमान शिक्षण सत्र में लगभग 5 हजार नए छात्रों ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया.
पिथौरागढ़. पिथौरागढ़ में भी बीते सालों तक सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या लगातार गिरती रही. स्थिति ये थी कि छात्रों की संख्या कम होने से दर्जनों स्कूलों में ताले लटक गए हैं. लेकिन, इस बार यहां नजारा एकदम उलट दिखाई दे रहा है. आलम ये है कि पिथौरागढ़ में इस साल करीब 5 हजार नए स्टूडेट्स ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है. छात्रों की ये संख्या क्लास 1 से लेकर 12 तक बढ़ी है, लेकिन सबसे अधिक छात्र उच्च प्राथमिक स्तर पर बढ़े हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार सिंह ने बताया कि विभाग ने स्कूलों को बेहतर करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. यही नहीं विभाग ने एजूकेशन सिस्टम कुछ इस तरह तैयार किया है कि प्राइवेट स्कूलों को मात दिया जा सके. यही कारण है कि जारी सत्र में सरकारी स्कूलों में 5 हजार नए छात्रों ने एडमिशन लिया है.
उच्च माध्यमिक स्तर पर सबसे अधिक नए छात्रों ने एडमिशन लिया
पिथौरागढ़ में प्राथमिक स्तर पर इस साल 14 सौ नए छात्रों ने एडमिशन लिया है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 22 सौ 11 नए छात्र जुड़े हैं. वहीं, माध्यमिक स्तर पर नए छात्रों की संख्या 13 सौ 19 जा पहुंची है. अगर वर्गवार देखें तो फस्ट क्लास में 12 सौ 56, सिक्स में 21 सौ 28 और नाइन्थ में 12 सौ 84 नए छात्र सरकारी स्कूलों में आए हैं. सरकारी स्कूलों में बढ़ती स्टूडेट्स की ये संख्या एजुकेशन सिस्टम की बद्हाली पर किसी मरहम से कम नही हैं.
आपके शहर से (देहरादून)
बढ़ती छात्रों संख्या सरकार के लिए भी किसी राहत से कम नहीं
जानकार भी मानते हैं कि ऐसे दौर में जहां प्राइवेट स्कूल शहरों से लेकर गांवों तक जड़ जमा चुके हैं. वहां पिथौरागढ़ के सरकारी स्कूलों में बढ़ती छात्रों संख्या सरकार के लिए भी किसी राहत से कम नहीं है. लेकिन, इससे एक बात जरूर साबित हो रही है कि पिथौरागढ़ के सरकारी स्कूलों के प्रति गार्जन के विश्वास लौट रहा है, जिसकी वजह वे टीचर हैं, जो अपना काम पूरे लगन से करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Good news, Pithoragarh news, Uttarakhand Education Department, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 22, 2023, 11:46 IST