डूंगरपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मध्याह्न डूंगरपुर पहुंचे। राज्यपाल ने राजस्थान राजीविका के अन्तर्गत मां महिला क्लस्टर स्तरीय फेडरेशन की ओ से क्रियान्वित एकीकृत कृषि क्लस्टर परियोजना के तहत सब्जी संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से पांच दिव्यांगजन को मांसपेशीय दुर्विकास अर्थात मस्कुलर डिस्ट्रोफी प्रदान की। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 की अनुपालना में पीड़ितों को चलने में आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर मस्कुलर डिस्ट्रोफी पीडित विशेष योग्यजनों को वितरित की जानी है।
इसके बाद राज्यपाल ने कलक्ट्रेट परिसर में अशोक वृक्ष एवं मौलसिरी का पौधरोपण कर सभी को हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। उन्होंने जिला परिषद के ईडीपी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते एक-एक विभाग से योजनाओं के क्रियान्वयन की धरातलीय जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को बेहतर क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग में जिले में कुल विद्यालय और नामांकन की सूचना, पीएम श्री विद्यालय, जिले में शिक्षकों के पद तथा रिक्त पदों एवं बोर्ड परिणामों की जानकारी ली। ग्रामीण पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक पात्र को प्रधानमंत्री आवास दिलवाने, मनरेगा में अधिक कार्य उपब्धता सुनिश्चित करने, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा छात्रावास अधीक्षकों के साथ बैठक करने तथा उनको आने वाले विशेष कलाओं यथा संगीत, वाद्य यंत्र बजाना, गाना, पेंटिंग अथवा अन्य विशेषताओं को बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।