पुष्पा 2 के बाद 'इमरजेंसी' पर लगाया बैन, फिल्म के खिलाफ क्यों हुआ बांग्लादेश?



Last Updated:

Art Competition Haldwani: दृश्यकला संस्था पिछले दो साल से हल्द्वानी में कला के क्षेत्र में सक्रिय है और नियमित रूप से कला प्रदर्शनियों और कार्यशालाओं का आयोजन करती आ रही है.

हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में 19 जनवरी को नगर की प्रतिष्ठित कला संस्था ‘दृश्यकला’ की ओर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगी. संस्था के फाउंडर आशीष वर्मा और को-फाउंडर सुरभि भट्ट ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि प्रतियोगिता में सभी वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं. इसका उद्देश्य लोगों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है.

सुरभि भट्ट ने कहा कि कला प्रतियोगिता 19 जनवरी को हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में होगी. कंपटीशन में पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, ऐपण, फेस पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें स्कूली छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये और पोस्टर मेकिंग, ऐपण, फेस पेंटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये रखी गई है. सभी मुकाबलों के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.

ये होंगे टॉपिक
पोस्टर मेकिंग: जय जवान जय किसान और मेरे सपनों का भारत.
पेटिंग: भारत माता सिंबल ऑफ स्ट्रेंथ और इंडियाज़ इनक्रेडिबल मोनुमेंट्स.
ओपन कैटेगरी (पेटिंग): भारत माता सिंबल ऑफ स्ट्रेंथ और इंडियाज़ इनक्रेडिबल मोनुमेंट्स.
ऐपण प्रतियोगिता: पारंपरिक या नया ऐपण डिजाइन.
फेस पेंटिंग प्रतियोगिता: कल्चरल इंडिया- रिच एंड डायवर्स ट्रेडिशन

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सुरभि भट्ट ने कहा कि इच्छुक लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप दृश्यकला के आफिस- गैस गोदाम S मोड़, छड़ायल नवाड़ आ सकते हैं. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें. लिंक है- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdfhdmqU5X3pIqYhQ55naKQyIm0BKb0P2t5Y-v4qT6dhNqkBw/viewform

प्रोत्साहित होंगे कलाकार
बताते चलें कि दृश्यकला संस्था पिछले दो साल से हल्द्वानी में कला के क्षेत्र में सक्रिय है और नियमित रूप से कला प्रदर्शनियों और कार्यशालाओं का आयोजन करती आ रही है. यह प्रतियोगिता संस्था और धात एनजीओ द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि प्रतिभागियों की रजिस्ट्रेशन फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा धात एनजीओ को जाएगा. आयोजकों को उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता से न केवल कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि हल्द्वानी को उत्तराखंड के कला केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी.

homeuttarakhand

हल्द्वानी में इस दिन होगी कला प्रतियोगिता, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और फीस

By