हिंदू शरणार्थियों के बच्चों को छात्रवृत्ति देगी राज्य सरकार

जयपुर। राज्य सरकार ने हिन्दू शरणार्थियों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग हिंदू शरणार्थी बच्चों की जानकारी जुटा रहा है। विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ऐसे बच्चों की जानकारी मांगते हुए एक प्रारूप पत्र भी जारी किया है। जिसमें सभी बच्चों की जानकारी मिलने के बाद इनकी छात्रवृत्ति शुरू करने की कवायद शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ऐसे बच्चों को छात्रवृत्ति देने का वादा किया था।

By admin