रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. परीक्षा में अब कुछ ही समय बचा है, जिसको लेकर बच्चे अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं दिन-रात एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं. 12th क्लास में केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स काफी कठिन सब्जेक्ट माने जाते हैं, जिनको लेकर कई बार बच्चे नर्वस हो जाते हैं. ‘लोकल 18’ उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक्सपर्ट टीचर की टिप्स लेकर आया है, जो आपको बोर्ड एग्जाम में तैयारी करने के लिए मदद करेगी.
अल्मोड़ा के चौघानपाटा में तिवारी क्लासेज़ चला रहे केमिस्ट्री टीचर हेम तिवारी ने बच्चों के लिए कई एडवांस टिप्स ‘लोकल 18’ से साझा की है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने के लिए एक प्रक्रिया होती है, जिसमें आपको स्ट्रेस नहीं लेना होता है. बोर्ड एग्जाम में अब कुछ ही समय बचा है. इसमें आप कम पढ़ाई में ज्यादा कुछ सीख सकते हैं. इसके लिए आपको बस सही प्लानिंग करने की जरूरत है. आपको समझना होगा कि किस पैटर्न का पेपर इस बार आएगा.
केमिस्ट्री का पैटर्न हुआ रिलीज
हेम तिवारी ने बताया कि सीबीएसई ने इस बार अपना पैटर्न रिलीज किया है. जिसमें पहले पार्ट में एक अंक के 18 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हैं. दूसरे पार्ट में 7 क्वेश्चन हैं 2 मार्क्स के, तीसरे पार्ट में पांच क्वेश्चन हैं 3 मार्क्स के, चौथे पार्ट में दो प्रश्न हैं चार मार्क्स के और पांचवें पार्ट में दो क्वेश्चन हैं पांच मार्क्स के. जो चार और पांच मार्क्स वाले प्रश्न हैं, उन्हें भी छोटे प्रश्नों से लेकर बनाया गया है. इनको रटने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको कॉन्सेप्ट क्लियर होने चाहिए. उनका मानना है कि लगभग दो महीने बचे हैं और इन दो महीनों में बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं. केमिस्ट्री में 10 यूनिट होती हैं, जिसमें 5 यूनिट ऑर्गेनिक की हैं, जिन्हें बच्चों को अच्छे से देखना चाहिए. ऑर्गेनिक मैथ्स जैसा ही है. अगर बच्चों को यह समझ आने लगे, तो वे आसानी से कर पाएंगे. बच्चों को ज्यादा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें नियमित पढ़ाई करनी चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि दो दिन पढ़ाई कर रहे हैं और दो दिन छोड़ दे रहे हैं. ऐसा करने से उन्हें परेशानी होगी.
बोर्ड एग्जाम वाले बच्चे नियमित 8 घंटे नींद लें
हेम तिवारी ने कहा कि बच्चों के लिए इस समय कम से कम 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है क्योंकि अगर वह 8 घंटे नहीं सोएंगे, तो उनके स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है. इस वजह से वे बोर्ड एग्जाम में बेहतर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बच्चों को पौष्टिक खाना खाना चाहिए, जिससे वह एनर्जेटिक रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे.
.
Tags: 12 Board Exam, 12th Board exam
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 17:43 IST