एआईसी इंडिया भर्ती 2021: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AIC) ने 31 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह वैकेंसी मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर पोस्ट के लिए है. अगर आप इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो AIC की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2021 रखी गई है. इसकी परीक्षा जनवरी 2022 में हो सकती है.
ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने वालों के लिए ये कुछ आसान स्टेप्स हैं, जिनसे आप अप्लाई कर सकते हैं.
- सबसे पहले एआईसी की वेबसाइट https://www.aicofindia.com/ पर जाएं.
- यहां आपको होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन वाला एक बॉक्स दिखेगा. यहां आने वाले हर मैसेज को ठीक से देखें.
- इस भर्ती के संबंध में जो विज्ञापन दिखे तो उस पर क्लिक कर दें.
- अब विज्ञापन पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें और अपनी डिटेल्स डालें.
- इसके बाद ऐप्लिकेशन फीस भरकर उसे सब्मिट कर दें.
- अब इस फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लें.
- इस बात का ध्यान रकें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2021 है. ऐसे में इससे पहले अपना आवेदन और फीस जमा करा दें.
- आवेदन फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी, जबकि SC/ST/PwBD कैटेगरी के लिए यह फीस 200 रुपये रखी गई है.
किस पोस्ट पर कितनी वैकेंसी और सैलरी
एआईसी की ओर से इस भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन में बताया गया है कि इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 30 और हिंदी ऑफिसर पोस्ट के लिए 1 उम्मीदवार को चुना जाएगा. मैनेजमेंट ट्रेनी की सैलरी 40 हजार रुपये प्रति महीना और हिंदी ऑफिसर की सैलरी 32795 रुपये प्रति महीना होगी.
ये भी पढ़ें
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.