अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में डांस और सिंगिंग के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. नगर में डांस और सिंगिंग का कंपटीशन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को डी शैडो परफॉर्मिंग आर्ट एकडेमी द्वारा कराया जा रहा है, जिसे आरंभ-2 नाम दिया गया है. 15 दिसंबर को अल्मोड़ा के शिखर होटल में इस कंपटीशन को कराया जाएगा. इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए ₹300 रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है. कंपटीशन में जूनियर और सीनियर वर्ग रखा गया है, जिसमें 3 साल से 15 साल और 15 साल से ऊपर के लोग हिस्सा ले सकते हैं.
आरंभ-2 कंपटीशन के आयोजक अजय कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि अल्मोड़ा में उनकी डी शैडो एकेडमी है. आजकल के समय में युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है. स्कूली बच्चे नशे के तस्करों के निशाने पर हैं क्योंकि वे उनका आसान शिकार होते हैं. वे नशे की ओर न जाएं, उनका ध्यान सकारात्मक गतिविधियों में लगाया जाए, इस वजह से इस तरह की गतिविधियां उनकी अकादमी द्वारा कराई जाती हैं. 15 दिसंबर को ऑडिशन शिखर होटल में होंगे, फिर 22 दिसंबर को अल्मोड़ा के मल्ला महल में फाइनल परफॉर्मेंस होगी. उन्होंने बताया कि अभी तक डांस और सिंगिंग कंपटीशन में करीब 25 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और 14 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
बच्चों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म
उन्होंने कहा कि भविष्य में बच्चे अगर डांस और सिंगिंग कंपटीशन में प्रतिभाग करते हैं, तो इस तरह के इवेंट से उन्हें एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है और उन्हें बहुत कुछ जानने और सीखने के लिए भी मिल जाता है. उनकी अकादमी में कोई भी बच्चा अगर आता है, तो मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. इस कंपटीशन में डांस और सिंगिंग में प्राइज मनी भी रखी गई है. विजेताओं को 3100 रुपये और 2100 रुपये दिए जाएंगे. अगर आपको भी इसमें प्रतिभाग करना है, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं- 783022336 और 8923823894.
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 16:54 IST