नई दिल्ली:
Assam HS Result 2022 Out: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (Assam Higher Secondary Education Council) ने 12वीं हायर सेकेंडरी (HS) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल असम बोर्ड (Assam Board) से 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इस साल कला में 83.48 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं वाणिज्य में 87.26 प्रतिशत और विज्ञान में 92.19 प्रतिशत उत्तीर्ण रहे हैं. हाई स्कूल परिणाम 2022 असम बोर्ड (HS result 2022 Assam board) 16 आधिकारिक और अनौपचारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है, जिसमें ahsec.assam.gov.in, resultsassam.nic.in, assamresult.in और असम बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 मोबाइल ऐप से भी चेक कर सकते हैं.