नई दिल्लीPublished: May 31, 2023 03:48:36 pm
Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी।
Teacher Recruitment 2023
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली निकली हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षकों के 1,70,461 पदों पर भर्ती करेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BPSC के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं अंतिम आवेदन करने तिथि 12 जुलाई है। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर तक आएगा।