authorimg

आखरी अपडेट:

CA Final Result 2025: जयपुर की नेहा खानवानी ने सोशल मीडिया से 6 महीने की दूरी बनाकर रोज़ाना 12-13 घंटे पढ़ाई की. कड़ी मेहनत और फोकस की बदौलत उन्होंने ऑल इंडिया टॉपर का खिताब हासिल किया. नेहा की यह सफलता छात्रों के लिए प्रेरणा है कि लक्ष्य बड़ा हो तो त्याग और अनुशासन जरूरी है.

जयपुर: आज द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से 2025 में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परिणाम मिलेंगे जयपुर की नेहा खानवानी ने ऑल इंडिया टॉपर रहते हुए फर्स्ट रैंक हासिल की, उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में ग्रुप-I में 244 और ग्रुप-II में 261 अंक हासिल करते हुए 600 में से कुल 505 अंक प्राप्त किए. नेहा खानवानी जयपुर की रहने वाली हैं नेहा ने दोनों ग्रुप में एक साथ परीक्षा दी थी और डिस्टिंक्शन के साथ सफलता हासिल की,

नेहा ने जयपुर की विद्यासागर इंस्टीट्यूट से तैयार करते हुए सफलता हासिल की, लोकल-18 ने नेहा खानवानी से उनकी सफलता और ऑल इंडिया 1 रैंक को लेकर बात की तो वह बताती हैं कि उन्होंने अपनी पढ़ाई को लगातार मेंटेन रखा और 3 से 4 बार पूरे सेलेब्स को रिविजन किया इसी स्ट्रेटजी के चलते उन्हें यह सफलता हासिल हुई हैं नेहा का कहना हैं कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने 6 महिने तक सोशल मीडिया से बिल्कुल दूरी बनाएं रखी. लोकल-18 से बात करते हुए नेहा बताती हैं कि उन्होंने ICAI मोड्यूल के तरह पढ़ाई की पुरे सेलेब्स के तहत की पेपर आया जिसके चलते उन्हें सफलता मिली.

नेहा बताती हैं की अब आगे वह भविष्य में वह CA की बड़ी फर्म में जॉब के रूप में काम करना चाहती हैं और फिर आगे जैसे समय मिलेगा वैसे ही वह प्रेक्टिस करेंगी.

नेहा ने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
लोकल-18 ने नेहा से उनके इस सफलता और श्रेय को लेकर बात की तो नेहा का कहना हैं की वह इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टिचर्स को देना चाहिए हैं क्योंकि उन्होंने हर समय उनका सपोर्ट किया, लोकल-18 ने नेहा खानवानी की मां से उनकी इस सफलता को लेकर बात की तो उनका कहना हैं कि नेहा बचपन से ही होनहार स्टूडेंट रही हैं उसे टॉपर बनना हैं पंसद हैं इस तैयार के लिए भी नेहा ने 12 से 13 घंटे की पढ़ाई की, मैं खुद एक कंपनी में जॉब करती हूं लेकिन मैंने अपनी बेटी को हमेशा पढाई के लिए मोटिवेट किया हैं और लगातार मेहनत के बाद नेहा ने हमारा नाम रौशन किया हैं.

नेहा ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉपर की रैंक हासिल की जो बड़ी उपलब्धि हैं. नेहा की मां का कहना हैं आगे भविष्य में नेहा जो भी करेंगी मैं उसका पूरी तरह सपोर्ट करूंगी.

जयपुर से पढ़कर भारत में लहराया दिया सफलता का परचम
आपको बता दें नेहा खानवानी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं जयपुर के मालवीय कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है. उन्हें 12वीं में 97.8% मार्क्स प्राप्त हुए थे. 12वीं के बाद उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी. सीए फाउंडेशन में उन्हें 400 में से 319 मार्क्स मिले थे, जिसके बाद लगातार तैयार के बाद उन्होंने सीए इंटरमीडिएट टॉप रैंक हासिल की. नेहा बताती हैं कि फाउंडेशन की तैयारी के समय उनके 319 मार्क्स आए थे. जिसके बाद उन्होंने प्री-रिजल्ट बैच ज्वॉइन किया था. जिसके बाद लगभग 6 महीने का रिवीजन टाइम मिला जिससे उनकी अच्छी प्रैक्टिस हो गई.

नेहा अपनी सफलता के बाद अन्य स्टूडेंट्स को कहना चाहती हैं कि कोचिंग में जो मॉक टेस्ट होते थे, उसी के अकॉर्डिंग अपनी तैयारी रखी. कोई अलग से शेड्यूल नहीं बनाया था, बस क्लासेस रेगुलर अटेंड करती रही इसी स्ट्रेटजी को फ़ॉलो अगर कोई भी स्टूडेंट्स करें तो वह भी सफलता हासिल कर सकता हैं.

जागृति दुबे

डिजिटल मीडिया पत्रकारिता में 6 वर्ष से अधिक का अनुभव। वर्तमान में मैं न्यूज 18 में कंटेंट एडिटर के रूप में काम कर रहा हूं। यहां, मैं जीवनशैली, स्वास्थ्य, सौंदर्य, फैशन, धर्म, करियर, राजनीति… को कवर करता हूं।और पढ़ें

डिजिटल मीडिया पत्रकारिता में 6 वर्ष से अधिक का अनुभव। वर्तमान में मैं न्यूज 18 में कंटेंट एडिटर के रूप में काम कर रहा हूं। यहां, मैं जीवनशैली, स्वास्थ्य, सौंदर्य, फैशन, धर्म, करियर, राजनीति… को कवर करता हूं। और पढ़ें

घरआजीविका

6 महीने फोन बंद…बस किताबें! जयपुर की नेहा खानवानी ने कर दिखाया कमाल

By