प्रश्नों की संख्या में बदलाव:
जो बदलाव इस सत्र से लागू होंगे, उसमें सबसे महत्वपूर्ण है प्रश्नों की संख्या में बदलाव. इस सत्र में प्रश्नों की संख्या कम होगी.
सब्जेक्टिव सवालों की संख्या कम होगी:
इस सत्र की बोर्ड परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या कम होगी. जबकि ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या बढ़ाई गई है. सभी विषयों में एक अंक के ऑब्जेक्टिव सवाल लगभग 25 प्रतिशत होंगे.
पास होने के लिये चाहिये इतने अंक:
कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिये प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा दोनों को मिलाकर 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. हालांकि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिये नियमों में थोड़ा बदलाव है. 12वीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम में क्वालिफाई करने के लिये प्रैक्टिकल, थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. यानी अगर पेपर 70 अंक का है तो उसमें 23 स्कोर और अगर 80 अंक का है तो उसमें 26 स्कोर हासिल करना होगा.
इंटरनल असेसमेंट:
बोर्ड परीक्षा में कई ऐसे भी विषय होंगे, जिनमें प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी. ऐसे में इनमें इंटरनल असेसमेंट किया जाएगा. इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होगा. सीबीएसई ने यह व्यवस्था इसी बार से शुरू की है. सभी सवालों के 33 फीसदी हिस्से में इंटरनल ऑप्शन मिलेगा.
पढ़ें हिंदी समाचार ऑनलाइन और देखें लाइव टीवी न्यूज़18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी हिन्दी में समाचार.
.
