CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी, जानें फुल अपडेट 

CBSE बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 2024 गाइडलाइन्स

नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024 Guidelines:सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सबसे पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी इसके बाद थ्योरी. सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू हो रही है. दोनों कक्षाओं यानी सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन शुरू हो रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी बोर्ड परीक्षा 2024 की सारी तैयारी पूरी कर ली है और इस क्रम में बोर्ड ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है. सीबीएसई ने यह गाइडलाइन्स अपने स्कूल, स्टेकहोल्डर के साथ-साथ 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए जारी किए हैं. 

यह भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

सीबीएसई ने 2023-24 सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं, इंटर्नल और प्रोजेक्ट असिस्मेंट को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए स्कूलों, छात्रों और स्टेकहोल्डर को दिशानिर्देश जारी किए हैं. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024 अगले हफ्ते से शुरू हो रही हैं, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के सभी छात्रों के लिए इन गाइडलाइन्स को जानना और फॉलो करना जरूरी है. तो आइये जानते हैं-

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी एमबीबीएस के लिए कितने अंक की होती है जरूरत 

सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स (CBSE Practical Board Exam Guidelines for class 10th, 12th students)  

  1. सीबीएसई बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके स्टडी के विषयों को स्कूलों द्वारा प्रस्तुत कैंडिडेट्स लिस्ट में सही ढंग से हैं.

  2. सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट को उन पाठ्यक्रम और उन विषयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिनमें प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं.

  3. साल 2024 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होना होगा. कारण कि सीबीएसई द्वारा छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल होने का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा.

  4. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख या अन्य किसी भी समस्या या प्रश्न के मामले में, स्टूडेंट को अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा. 

मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा 

By admin

Leave a Reply