CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, LOC जमा करने की अंतिम तिथि में केवल दो दिन शेष

By

Oct 2, 2024 #12th Board Exam 2025, #12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, #2024 Board exam date Class 10, #2024 cbse board, #4 अक्टूबर को एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि, #and 12th board exam 2024, #Cbse, #cbse 10th, #Cbse 10th and 12th board exam 2024 date, #cbse 12 board exam 2024, #Cbse board, #CBSE Board 10th, #CBSE BOARD EXAM, #CBSE Board Exam 2024, #cbse board exam 2024 date, #CBSE board exam 2025, #CBSE Board LOC window for class 10th and 12th closes after four days, #CBSE Date Sheet 2024 Class 12 PDF download, #CBSE LOC, #CBSE LOC Form, #CBSE LOC form 2025, #CBSE LOC submission last date October 4, #date sheet of class 10, #date sheet of class 10 cbse, #date sheet of class 12 2024 cbse board, #Husbandaccuses wife of killing daughter, #LOC submission last date October 4, #LOC window for class 10th and 12th exams, #एलओसी विंडो कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए, #सीबीएसई, #सीबीएसई एलओसी, #सीबीएसई एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, #सीबीएसई बोर्ड, #सीबीएसई बोर्ड 10वीं, #सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एलओसी विंडो चार दिन बाद बंद, #सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, #सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट के वेरिफिकेशन के लिए शेड्यूल जारी, 9-10 अगस्त से करें अप्लाई 


नई दिल्ली:

CBSE 10th And 12th Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं. वहीं सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करने के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, एलओसी के लिए विंडो 4 अक्टूबर को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर बंद कर दी जाएगी. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों के लिए 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए समय के भीतर आवेदन जमा करना अनिवार्य है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ”एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 4 अक्टूबर 2024 है , जिसका अर्थ है कि आज से एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि में केवल 5 दिन शेष हैं.” बोर्ड ने कहा कि सभी स्कूल प्रिंसिपलों को याद दिलाया जाता है कि एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि में अब केवल चार दिन बचे हैं. इसलिए कृपया सुनिश्चित करें कि आपके स्कूल का एलओसी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शेड्यूल के साथ जमा किया गया है. 

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और अप्रैल तक चलेंगी 

विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक मौका

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एलओसी जमा करने में किसी भी तरह की देरी होने पर बोर्ड स्कूलों को प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक एलओसी जमा करने की अनुमति देगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एलओसी जमा करने की प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई थी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क (CBSE Board Exam 2025 Registration Fee) 

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पांच विषयों के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रुपये है. वहीं नेपाल के छात्रों के लिए यह शुल्क 5,000 रुपये है, जबकि अन्य देशों के छात्रों के लिए यह शुल्क 10,000 रुपये है. अतिरिक्त विषयों के लिए भारतीय छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये, नेपाल के छात्रों को 1,000 रुपये और अन्य देशों के छात्रों को 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. 

UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट जून रिजल्ट, फाइनल आंसर-की जल्द, कट-ऑफ के साथ लेटेस्ट अपडेट 

वहीं देरी होने पर सामान्य शुल्क के साथ भारत, नेपाल सहित अन्य देशों को प्रति कैंडिडेट्स 2,000 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा. यह नियम सभी छात्र-छात्राओं पर लागू होगा. नेपाल और भारत के सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों के प्रति प्रैक्टिकल सब्जेक्ट 150 रुपये देना होगा. वहीं विदेश के छात्रों को प्रति प्रैक्टिकल सब्जेक्ट 350 रुपये देना होगा. 


By