नई दिल्लीPublished: May 13, 2023 04:49:57 pm
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 1आज से मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट खराब आने पर स्टूडेंट्स के मन में डर और चिंता की स्थिति बनी रहती है। बच्चों पर बेहतर परफॉर्मेंस देने का दबाव भी रहता है।
CBSE Board psychological counselling 2023: सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट्स के बाद साइकोलॉजिकल काउंसलिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई, 2023 को पोस्ट रिजल्ट मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग प्रक्रिया 13 मई से 27 मई, 2023 तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि इस काउंसलिंग के माध्यम से बोर्ड उन स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की मदद करता है, जिन्हें बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। बता दें कि लगातार 25 साल से CBSE यह काउंसलिंग सर्विस मुहैया करा रहा है। रिजल्ट खराब आने पर स्टूडेंट्स के मन में डर और चिंता की स्थिति बनी रहती है। बच्चों पर बेहतर परफॉर्मेंस देने का दबाव भी रहता है। ऐसे में स्टूडेंट्स तनाव की स्थिति में भी जा सकते हैं। इन सबको देखते हुए सीबीएसी बोर्ड ने एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बोर्ड बच्चों और पैरेंट्स के तनाव कम करने में मदद करेगा।