देहरादून : 20 नवंबर को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी. इसके बाद छात्रों में तनाव और घबराहट का माहौल देखने को मिला. इस तनाव को कम करने के लिए लोकल18 ने सभी विषयों के एक्सपर्ट से बातचीत की. देहरादून की शिक्षिका गीता अरोड़ा ने 10वीं क्लास के साइंस एग्जाम के लिए कुछ खास टिप्स साझा किए हैं. उनके मुताबिक, इन टिप्स को फॉलो करने से छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. गौरतलब है कि 20 फरवरी को 10 वीं क्लास के साइंस सब्जेक्ट का एग्ज़ाम है.
गीता अरोड़ा ने लोकल18 से बातचीत में बताया कि डेटशीट जारी होने के बाद छात्र अक्सर घबरा जाते हैं. इस समय सही मार्गदर्शन और ठोस रणनीति से बच्चों को न सिर्फ डर से राहत मिलती है, बल्कि उनके प्रदर्शन में भी सुधार होता है. शिक्षिका गीता अरोड़ा ने 10वीं के साइंस सब्जेक्ट की तैयारी को लेकर तीन हिस्सों – फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी में विभाजित कर रणनीतियां साझा की हैं.
फिजिक्स की तैयारी: इन चैप्टर्स पर फोकस करें
फिजिक्स की तैयारी के लिए गीता ने न्यूमेरिकल्स पर खास ध्यान देने की सलाह दी है. इसके अलावा, इलेक्ट्रिसिटी चैप्टर के सीरीज़ और पैरलल सर्किट्स के प्रश्न बार-बार प्रैक्टिस करने पर ज़ोर दिया है. इसके साथ ही, ये भी बताया कि मैगनेटिज्म और हीटिंग इफेक्ट टॉपिक परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लाइट चैप्टर से अक्सर इमेज ड्रॉ, मिरर इमेज और स्पेक्ट्रम के कॉन्सेप्ट्स से प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर समय रहते बच्चे इनको बारीकी से समझ लें तो उन्हें एग्ज़ाम के दौरान दिक्कत नहीं होगी. ह्यूमन आई भी एक महत्वपूर्ण चैप्टर है, जिससे अक्सर सवाल पूछे जाते हैं.
कैमिस्ट्री: रिएक्शन्स और बैलेंसिंग पर पकड़ जरूरी
शिक्षिका गीता अरोड़ा ने कहा कि कैमिस्ट्री के विषय के संदर्भ में हमने अक्सर देखा है कि बच्चे इससे दूर भागते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर सही रणनीति से इन्हें पढ़ा जाए तो बच्चों का यह विषय सबसे पसंदीदा हो जाता है. आगामी बोर्ड एग्ज़ाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण टॉपिंक्स का ज़िक्र करते हुए शिक्षिका गीता अरोड़ा बताती है कि रिएक्शन्स और बैलेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है. एसिड, बेस और इंडिकेटर्स से जुड़े अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा, मेटल और नॉन-मेटल चैप्टर से इनके गुण और रिएक्शन्स से जुड़े सवाल आते हैं, इसलिए बच्चों को सलाह है कि इन्हें ढंग से पढ़कर जाएं. कार्बन कंपाउंड्स चैप्टर परीक्षा में अधिक स्कोरिंग हो सकता है.
बायोलॉजी के इन चैप्टर पर करें फोकस
बायोलॉजी के लिए एनसीईआरटी की बुक पर अगर फोकस करते हैं तो मेरा पूरा विश्वास है कि बच्चों को एग्ज़ाम में दिक्कत नहीं आएगी. कुछ ख़ास टॉपिक्स है. जिन्हें एक बार रिवीज़न करने पर आपको याद हो जाएंगे और वहीं एग्ज़ाम के नज़रिए से बेहद ज़रूरी है. लाइफ प्रोसेस, रिप्रोडक्शन और हेरिडिटी जैसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स बोर्ड में अक्सर पूछे जाते हैं. एनसीईआरटी की मदद से सभी चैप्टर्स को रिवाइज करें.
इन बातों का रखें ध्यान
- छात्र सैंपल पेपर और पिछले सालों के प्रश्नपत्र हल करें. इससे परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
- एक समय में एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करें .
- पढ़ाई के बीच छोटे ब्रेक लें ताकि तनाव कम हो.
- नियमित अभ्यास और सही रणनीति से तैयारी करें.
- अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, तनाव से बचें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें.
लोकल18 की ओर से सभी छात्रों को शुभकामनाएं.
Tags: CBSE Board Exam Datesheet, Dehradun news, Education, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:47 IST