CBSE, CISCE Result Live 2022: CBSE और CISCE की टर्म 2 रिजल्ट का इंतजार लाखों बच्चों को है. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार इन दोनों बोर्ड से परीक्षा दे चुके छात्र पिछले एक महीने से कर रहे हैं. आए दिन बोर्ड रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इस महीने CUET 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि CBSE, CISCE Result 2022 को इसी महीने जारी कर दिया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी सीबीएस बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र cbseresults.nic.in पर और CISCE बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र cisce.org से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
कब जारी होंगे CBSE Board Result 2022
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 जारी कर सकता है. पहले दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के आज जारी होने की बात कही जा रही थी. लेकिन बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.