CBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें


नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2024 Latest: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया है. 31 जुलाई को बोर्ड ने लॉट 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी किया था. जिसे लेकर कई छात्र भ्रमित थे कि कहीं ये कंपार्टमेंट रिजल्ट तो नहीं है. तो आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के कंपार्टमेंट परिणाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं. उम्मीद है कि बोर्ड अगले हफ्ते के अंत तक रिजल्ट जारी करेगा. इसके बाद स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई बोर्ड द्वारा सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जिन्हें सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में एक या दो विषय में कंपार्टमेंट मिला है और जो अपने मार्क्स में सुधार करना चाहते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी.

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की गई थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा केवल 15 जुलाई को जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक चली थी. इस साल ढाई लाख से अधिक स्टूडेंट को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपार्टमेंट मिला है. सीबीएसई कक्षा 10वीं के 1, 32, 337 छात्र और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के 1, 22, 170 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा था. 

कॉलेज एडमिशन को लेकर UGC की बड़ी घोषणा, सीयूईटी के बाद खाली हैं सीटे तो यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करें 

सीबीएसई बोर्ड का ग्रेडिंग सिस्टम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 9-पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम (A1 से E तक) के साथ काम करती है, जो प्रत्येक स्टूडेंट द्वारा प्राप्त अंकों पर निर्भर करता है. A1 उच्चतम ग्रेड है जिसे प्राप्त किया जा सकता है जबकि ग्रेड E उन छात्रों को दिया जाएगा जो परीक्षा में असफल होते हैं. शीर्ष 1/8 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ग्रेड A1 से सम्मानित किया जाएगा, इसी तरह अगले 1/8 ग्रेड को A2 से सम्मानित किया जाएगा. ग्रेड B1 और B2 बाद के 1/8 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. ठीक उसी तरह, C1-C2-D1-D2 ग्रेड 1/8 उत्तीर्ण उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. वहीं बोर्ड ग्रेड E उन लोगों को दिया जाएगा जो परीक्षा में असफल होते हैं.

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

सीबीएसई कंपार्टमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check CBSE Compartment 10th, 12th Result 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर कंपार्टमेंट रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. 

  • अब क्लास का चुनाव करें. 

  • इसके बाद स्टूडेंट रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एडमिट कार्ड और स्कूल नंबर आदि दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 घोषित करेगा. 


By