नई दिल्ली:
CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. 12वीं के नतीजे बोर्ड की साइट पर जारी किए गए हैं. वहीं खबर है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों (CBSE Result 2022) को आज, दोपहर 2 बजे तक जारी कर सकता है. हालांकि इसके बारे में भी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. अब से पहले सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करता रहा है. लेकिन जैसे उसने सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हो सकता है बोर्ड क्लास 10वीं के नतीजों (CBSE Result 2022) को भी जारी कर दें.
CBSE 10th, 12th Result 2022 Live: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
यह भी पढ़ें
सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजे आज 2 बजे जारी कर सकता है. ऐसे में इस साल की दसवीं बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना एडमिट कार्ड लेकर तैयार हो जाएं. जैसे ही 10वीं का रिजल्ट (CBSE Result 2022) जारी होगा, छात्र वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की इन वेबसाइटों वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 10वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ छात्र एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर के जरिए भी अपना स्कोर देख सकते हैं.
CBSE Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.