CISCE Board ISC 12th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, नई दिल्ली ने आज आईएससी कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम अब वेबसाइटों – cisce.org, results.cisce.org पर उपलब्ध है. छात्र एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आईसीएसई, आईएससी एग्जाम रिजल्ट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपना सात अंकों का रोल कोड 09248082883 पर मैसेज करना होगा. इस साल, 18 छात्रों ने पहली रैंक जगह बनाई है, आईएससी परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38% दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें
CISCE ISC 12 वीं का रिजल्ट 2022 घोषित: 18 छात्रों ने हासिल किया AIR 1 रैंक, 99.38 प्रतिशत छात्र पास
लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए कुल 99.52% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है, जबकि लड़कों ने 99.26% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है. चूंकि परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की गई थी, इस साल सेमेस्टर 1 परीक्षा के अंक आधे कर दिए गए हैं (ज्योमेट्रिकल एंड मकेनिकल ड्राइंग एंड आर्ट को छोड़ कर). फाइनल स्कोर की गणना करने के लिए इन अंको को सेमेस्टर 2 के स्कोर में जोड़ा गया है.
ISC Result 2022: CISCE 12th सेमेस्टर 2 रिजल्ट घोषित, Digilocker और SMS से ऐसे देखें नतीजे
ऑल इंडिया रैंक में कुल 18 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है, उनके नाम नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं.
जारी स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट में नई दिल्ली रीजन के टॉपर्स की सूची नीचे देख सकते हैं.
हरियाणा के छात्रों ने भी परीक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है. स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट टॉपर की सूची देखें.