नई दिल्ली:
CLAT 2025 Exam: रविवार, 1 दिसंबर को क्लैट 2025 परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. क्लैट 2025 देने वाले छात्रों को यह जान लेना चाहिए कि न्यू पैटर्न के तहत परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है. अब परीक्षा में 150 नहीं बल्कि 120 प्रश्न होंगे. वहीं मार्किंग स्कीम की बात करें तो प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को एक अंक जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी. क्लैट मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिवेट कर दिया गया है, जिससे स्टूडेंट को क्लैट 2025 परीक्षा का अभ्यास हो जाएगा.
UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 1 जनवरी से परीक्षा शुरू, लेटेस्ट अपडेट
परीक्षा में कुल पांच सेक्शन
इस परीक्षा में पांच सेक्शन होंगे- इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक्स. लीगल रीजनिंग और करंट अफेयर्स को 50 प्रतिशत वेटेज मिलेंगे.
क्लैट 2025 एडमिट कार्ड
द कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट क्लेट 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट