Covid-19 in Uttarakhand : नये केसों की रफ्तार और तेज, टिहरी में नवोदय स्कूल में 7 स्टूडेंट पाॅजिटिव


देहरादून. पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना पाॅज़िटिव केसों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. एक दिन में 100 और 200 के आसपास केस आने के सिलसिले में अब एक दिन में 282 नये केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग में इसलिए भी खलबली है क्योंकि एक्टिव केसों की संख्या अब राज्य में 1100 का आंकड़ा पार कर रही है. 26 जुलाई की शाम तक जारी किए गए लैटेस्ट आंकड़ों में मंगलवार को कोई मौत न होने की बात कही गई है. इधर, कुमाऊं के साथ ही, अल्मोड़ा और टिहरी ज़िलों से भी सतर्क करने वाली खबरें लगातार आ रही हैं.

कुमाऊं में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. 150 से ज्यादा एक्टिव मामले कुमाऊं मण्डल में रिपोर्ट किए गए. कोविड के बढ़ते प्रकोप से गांवों और शहरों में चिंता बढने लगी है. अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या बढ़ी है. हांलाकि कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने सभी जिलों को कोरोना के लिहाज़ से सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं. नैनीताल में ही कल मंगलवार को 35 मामले सामने आए, तो अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ उधमसिंह नगर ज़िलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

‘मास्क पहनना अब भी ज़रूरी है’

अल्मोड़ा जि़ले में तेजी से कोरोना के मरीज़ बढ़ रहे हैं. सीएमओ डाॅ. आरसी पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जि़ले में प्रवेश स्थानों और सभी अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू कर दी है. पंत ने कहा कि जांच के बाद कुछ मरीज बढ़े हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है अगर लोग मास्क का प्रयोग करें और साफ सफाई के साथ ही सुरक्षित दूरी की आदत बरकरार रखें.

इससे पहले हल्द्वानी से बड़ी खबर यह आ चुकी है कि यहां के बेस अस्पताल में रोज़ाना कोविड मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से यहां रोज़ औसतन 30 नए केस मिल रहे हैं. इसके बावजूद अस्पताल तक में लोग मास्क लगाते हुए नहीं दिख रहे. सीएमएस ने अस्पताल आ रहे लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण पहले की तरह जानलेवा अब भले न हो लेकिन खतरनाक अब भी है इसलिए सभी को खयाल रखना चाहिए.

नवोदय के हाॅस्टल में ही आइसोलेट किए गए स्टूडेंट व टीचर

जि़ले के नरेन्द्रनगर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 7 स्टूडेंट्स और 1 टीचर को कोरोना पाज़िटिव पाया गया. इन्हें हृॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक स्टूडेंट ने देहरादून में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उसके पॉज़िटिव पाए जाने के बाद हेल्थ टीम ने नवोदय विद्यालय से करीब 218 सैंपल लिये और 7 स्टूडेंट्स व 1 टीचर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. सीएमओ डाॅ. संजय जैन ने कहा कि लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है और हालात काबू में हैं.
(वीरेंद्र बिष्ट, किशन जोशी और सौरभ सिंह के इनपुट्स)

Tags: Covid-19 New Cases, Uttarakhand Corona Update

By admin

Leave a Reply