देहरादून : देहरादून के जिला खेल कार्यालय ने अनूठे तरीके से खिलाड़ियों को स्वच्छता का महत्व सिखाया. परेड ग्राउंड स्थित खेल परिसर में ‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ अभियान के तहत जनपद स्तरीय बास्केटबॉल और वॉलीबॉल समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. इस रोमांचक आयोजन में जिले भर के स्कूलों से आए छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. 17 से 19 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने न सिर्फ मैदान पर जोरदार प्रदर्शन किया, बल्कि स्वच्छता की शपथ भी ली. खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से दर्शकों को प्रभावित किया. खेल के साथ स्वच्छता का संदेश देते इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया.
लोकल18 की टीम ने भी खेल परिसर का निरीक्षण किया और इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनी. खेलों का यह उत्सव सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि स्वच्छता और संस्कारों का सजीव उदाहरण बना. जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है. वॉलीबॉल, कबड्डी समेत कई खेल चल रहे हैं. हमारा इन खेलों को आयोजित कराने का मकसद खिलाड़ियों के जरिए स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाना हैं. बास्केटबॉल में बालक वर्ग में 12 टीमें और बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया है. वहीं, वॉलीबॉल में बालक वर्ग में 40 और बालिका वर्ग में 6 टीमों ने बालिका वर्ग में भाग लिया.
युवा पीढ़ी को खेल के जरिए दिया ये संदेश
बास्केटबॉल कोच प्रदीप सिंह ने कहा कि खेलों के जरिए भी हम लोगों तक संदेश पहुंचा सकते हैं, जैसा जिला खेल कार्यालय ने इस आयोजन से किया. इसका मकसद आने वाली पीढ़ी के भीतर स्वच्छता के गुणों को पैदा करना है. साथ ही, खेल-खेल में स्वच्छता का महत्व बताना है. प्रतिभाग कर रहे बच्चों के जरिए बताया जा रहा है कि हम अपने शहर, गली, मोहल्लों को अपने घर की तरह स्वच्छ रखें. जिससे न तो बीमारियां पनपेगी और न ही आने वाले भविष्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।. इसी संकल्प के साथ कई स्कूलों के बच्चों ने इस तरह के आयोजन ने प्रतिभाग किया.
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 16:17 IST