रिपोर्ट: सतेंद्र बर्त्वाल
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना सहसपुर इलाके में रेव पार्टी के लिए चंडीगढ़ से बुलाई गईं 15 युवतियों का पुलिस ने रेस्क्यू किया है. साथ ही मामले में तीन आरोपी हेमंत, दीपक और राहुल को पुलिस ने अरेस्ट किया है. वहीं, पुलिस की रेड के दौरान दो आरोपी अमित गर्ग जो संजीवनी रिजॉर्ट का मालिक और दूसरा संजय जो सभी युवतियों को चंडीगढ़ से देहरादून लेकर आया था, फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
मामले में जानकारी देते हुए देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि रेव पार्टी के लिए सभी व्यवस्था की गई थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात पार्टी से पहले ही संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी की, जिसमें सभी को हिरासत में लिया गया. वहीं, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर रिजॉर्ट का मालिक और अन्य आरोपी फरार हो गए, जिनको जल्द अरेस्ट किया जाएगा.
आपके शहर से (देहरादून)
चरस भी बरामद
दरअसल, देहरादून पुलिस को सूचना मिली थी कि देहरादून के संजीवनी रिजॉर्ट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की गई है, जिसके लिए चंडीगढ़ से 15 युवतियों को भी बुलाया गया है. इस सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और सहसपुर पुलिस ने देर रात रिजॉर्ट में छापेमारी की, जहां से पुलिस ने कई अवैध सामग्री के साथ 560 ग्राम चरस बरामद की.
सील किया जाएगा रिजॉर्ट
रिजॉर्ट में लगे कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं और यह पार्टी किसके लिए ऑर्गनाइज की गई थी, उसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस के मुताबिक, रिजॉर्ट के रजिस्टर में 7 अप्रैल से कोई भी एंट्री नहीं है. 9 अप्रैल को ही सभी लड़कियां यहां पहुंची थीं, जिनका रेस्क्यू कर पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी युवतियों को छोड़ दिया. पूरे मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. एसएसपी का कहना है कि रिजॉर्ट में पहले भी इस तरीके की घटनाओं का होना पाया गया है, जिसके लिए रिजॉर्ट को सील करने की कार्रवाई भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Rave party, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 20:13 IST