DM Story, BPSC Exam 2024, Patna DM Chandrashekhar Singh: बिहार में बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर हंगामा मच गया है. एक ओर जहां कल परीक्षा के दौरान पटना के एक सेंटर पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और पेपर के बंडल पहले से खुले होने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया वहीं यहां अभ्यर्थियों को समझाने पहुंचे पटना के जिलाधिकारी ने एक बीपीएससी उम्मीदवार को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद बवाल और बढ़ गया. आइए आपको बताते हैं कि ये आईएएस अधिकारी (IAS Officer) कौन हैं और इन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) कब पास की थी?
Patna DM Story, BPSC Exam: कौन हैं पटना के डीएम जिनका हो गया विवाद
बीपीएससी परीक्षा में पटना के बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर मचे बवाल के बीच यहां के जिलाधिकारी का एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें वह एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस जिलाधिकारी का नाम डॉ. चंद्रशेखर सिंह है. बता दें कि डॉ.चंद्रशेखर सिंह वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, उन्हें अभी 26 जून 2024 को ही पटना का जिलाधिकारी बनाया गया. इससे पहले भी वह वर्ष 2021 में पटना के डीएम रहे हैं.
UPSC Exam: कब पास की UPSC परीक्षा
विभिन्न मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने वर्ष 2009 में यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी. कई रिपोर्टस में बताया गया है कि उन्होंने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की थी और इस तरह वह 2010 बैच के बिहार कैडर के आईएएस बने.
IAS Chandrashekhar Singh Posting: कहां कहां रही तैनाती
पटना के डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह इससे पहले जनवरी 2021 में पटना के जिलाधिकारी थे. उससे पहले पर मुजफ्फरपुर जिले के भी डीएम रहे हैं. चंद्रशेखर सिंह जब से पटना के डीएम बने तब अपने फैसलों को लेकर काफी चर्चा में रहे. जनवरी 2024 में स्कूलों को बंद करने को लेकर उनका बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से विवाद हो गया था. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के बंद करने को लेकर जिला प्रशासन को एक लेटर भेजा गया था. अगस्त 2024 में वह एक बार फिर सुर्खियों में तब रहे जब उन्होंने जिले में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील करने के आदेश जारी किए थे. इस तरह वह हमेशा चर्चा में रहने वाले अधिकारी हैं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam result, UPSC Exams, UPSC results
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 12:44 IST