नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 05:51:37 pm
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के भर्ती निकली है। जारी नोटिस के अनुसार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में 38480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्टों पर भर्ती की जाएगी।
EMRS Recruitment 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के भर्ती निकली है। जारी नोटिस के अनुसार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) में 38480 टीचिंग और नॉन टीचिंग पोस्टों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि रजिस्ट्रेशन अभी शुरू नहीं हुए हैं पर कुछ ही समय में अप्लाई किया जा सकेगा। नोटिफिकेशन EMRS की आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। आपको बता दे की ये भर्ती के लिए नोटिस जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पोस्ट्स के लिए जारी किया गया है। जो उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अलग – अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में देख सकते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए जारी किये गए नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।