GATE 2025 परीक्षा, आवेदन के लिए बचे है मात्र दो दिन, अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स


नई दिल्ली:

GATE 2025 Registration With Late Fee Extend: गेट 2025 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेद प्रक्रिया 28 अगस्त को शुरू की गई थी, जिसे बिना लेट फीस के 3 अक्तूबर तक और लेट फीस के साथ 7 अक्टूबर 2024 तक भरा जा सकता था. वहीं गेट 2025 आवेदन फॉर्म भरने में आ रही चुनौतियों के कारण आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) ने विलंब शुल्क के साथ गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब गेट 2025 के लिए 11 अक्टूबर 2024 की रात 11:59 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. इच्छुक स्टूडेंट एमटेक और डॉक्टरेट प्रोग्रामों के लिए के लिए आवेदन करने के लिए GOAPS पोर्टल gate2025.iitr.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

लेट फीस के साथ गेट 2025 रजिस्ट्रेशन

गेट 2025 के लिए बढ़ी हुई फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट को 500 रुपये की विलंब फीस देकर 11 अक्टूबर 2024 तक गेट आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है. विदेशी सहित अन्य स्टूडेंट को गेट 2025 की विस्तारित तिथि तक आवेदन करने के लिए कुल 2300 रुपये देने होंगे.  महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को गेट 2025 के लिए आवेदन शुल्क के साथ विलंब शुल्क के लिए 1400 रुपये देने होंगे. वहीं विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2300 रुपये है. गेट 2025 शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

NTA जानें अब कब जारी करेगा UGC NET Result और फाइनल आंसर-की, क्या इस हफ्ते जारी होगा नेट परीक्षा परिणाम, देखें लेटेस्ट अपडेट

गेट परीक्षा 2025 कब

आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहले चरण की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी.

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आज, स्कूलों द्वारा भरा जाएगा फॉर्म 

कौन करता है गेट का आयोजन

गेट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन आईआईटी, आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा किया जाता है. अगले साल की गेट 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी रूड़की द्वारा किया जा रहा है. 

UTET Admit Card 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

गेट 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें | How to apply GATE 2025 Exam 

  • सबसे पहले स्टूडेंट गेटी की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें. 

  • पंजीकरण पूरा होने पर स्टूडेंट को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पते पर GATE 2025 नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

  • अब क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और बाकी विवरण भरें.

  • अब गेट 2025 परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें. 

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और गेट 2025 आवेदन पत्र जमा करें.


By