नई दिल्ली:
Rewari Peon Vacancy 2024: हरियाणा के रेवाड़ी जिला कोर्ट ने नई भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां जिला कोर्ट में प्यून यानी चपरासी (Peon) और प्रोसेस सर्वर पद के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अक्तूबर से शुरू है. वहीं आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2024 शाम 5 बजे तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट rewari.dcourts.gov.in पर इस भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. जिला कोर्ट को अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन भेजना होगा. आवेदन के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को भी भेजना जरूरी है.
रिक्तियों का विवरण
हरियाणा जिला कोर्ट ने कुल 16 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें प्रोसेस सर्वर के 3 पद और चपरासी के 13 पद शामिल हैं.
जरूरी योग्यता
प्रोसेस सर्वर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार का हिंदी या पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. चपरासी पद के लिए उम्मीदवार का आठवीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास हिंदी और पंजाबी भाषा की जानकारी होनी जरूरी है.
उम्र सीमा
हरियाणा जिला कोर्ट की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
चपरासी पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. इस पद के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई परीक्षा पास नहीं करना होगी. चपरासी पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन 25 से 30 नवंबर 2024 के बीच लिया जाएगा. वहीं प्रोसेस सर्वर के लिए 16,18,19,20,21 और 22 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे इंटरव्यू होगा.