IGNOU में UG और PG कोर्स में दाखिले के लिए एक और मौका, जानिए कब तक ले सकते हैं एडमिशन

Byadmin

Nov 24, 2021 #IGNOU, #इग्नू, #इग्नू की फीस, #इग्नू के कोर्स, #इग्नू पाठ्यक्रम, #इग्नू में ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई, #इग्नू में कैसे लें दाखिला, #इग्नू में दाखिले की आखिरी तारीख, #इग्नू में दाखिले की डेट बढ़ी, #इग्नू में दाखिले की तारीख बढ़ी, #इग्नू में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें, #इग्नू यूजी एंड पीजी कोर्स की आखिरी तारीख, #इग्नू यूजी/पीजी एडमिशन, #इग्नू यूजी/पीजी एडमिशन 2021, #इग्नू यूजी/पीजी कोर्स में दाखिले की लास्ट डेट, #इग्नू यूजी/पीजी प्रवेश, #इग्नू यूजी/पीजी प्रवेश 2021, #इग्नू शुल्क, #इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, #इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, #ओपन यूनिवर्सिटी, #ओपन लर्निंग, #खुला विश्वविद्यालय, #खुली शिक्षा, #ग्रेजुएशन में दाखिला, #डिस्टेंस लर्निंग, #दिल्ली विश्वविद्यालय, #दूर - शिक्षण, #नवीनतम शिक्षा समाचार, #पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला, #पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश, #लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज, #स्नातक में प्रवेश
IGNOU में UG और PG कोर्स में दाखिले के लिए एक और मौका, जानिए कब तक ले सकते हैं एडमिशन


इग्नू यूजी/पीजी प्रवेश 2021: अगर आप इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, लेकिन किसी वजह से दाखिले से चूक गए हैं तो आपके लिए एक और मौका है. IGNOU मैनेजमेंट ने जुलाई 2021 सेशन के तहत अंडर ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG)  में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 22 नवंबर 2021 रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर 2021 कर दिया गया है. ऐसे में अब उन लोगों के लिए दाखिले का एक और मौका बन गया है जो अब तक एडमिशन नहीं करा पाए थे. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन.

सेमेस्टर एग्जाम के लिए दाखिले बंद

इग्नू की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि एडमिशन की डेट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के उन कोर्स के लिए बढ़ाई गई है, जिनमें सेमेस्टर एग्जाम सिस्टम का कॉन्सेप्ट नहीं है. सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के किसी भी कोर्स के लिए दाखिले की तारीख नहीं बढ़ाई गई है। इनमें दाखिला बंद हो चुका है।

इस तरह कराएं यूजी और पीजी कोर्स के लिए आवेदन

  • सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in या www.ignou.ac.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा यानी रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • अब फिर से लॉगिन करें और बेसिक डिटेल भरें.
  • अब कोर्स चुनें और फिर अकैडमिक जानकारी भरें.
  • जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस जमा करें.
  • फीस जमा करने के बाद रीसिप्ट डाउनलोड करके रख लें.

ये भी पढ़ें

DU UG Admission 2021: डीयू में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए एक और मौका, आज आएगी स्पेशल ड्राइव की दूसरी कट ऑफ

Jamia Millia Islamia Admission 2021: जामिया मिलिया इस्लामिया में डिस्टेंस कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply