UGC NET 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी, नेट परीक्षा 21 अगस्त से दो शिफ्ट में, लेटेस्ट अपडेट


नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Registration: जैम 2025 यानी जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) मंगलवार, 3 सितंबर से जैम 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. 2025-26 के विभिन्न मास्टर प्रोग्रामों में एडमिशन पाने के इच्छुक स्टूडेंट जैम 2025 के लिए जैम एप्लिकेशन पोर्टल  https://joaps.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें.

CBSE 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जल्द, परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

JAM 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

  • जैम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 3 सितंबर 2024 से 

  •  जैम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 11 अक्टूबर 2024 तक

  • जैम 2024 परीक्षा तारीखः 2 फरवरी 2025 को 

जैम 2024 परीक्षा तारीख

जैम 2025 परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा. यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा देश भर के 100 से अधिक शहरों में होगी. जैम 2024 परिणाम की घोषणा 16 मार्च 2025 को की जाएगी. स्कोरकार्ड 25 मार्च 2025 तक जारी होंगे और एडमिशन पोर्टल 2 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे. 

कौन दे सकता है परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने बैचलर की डिग्री पूरी कर ली है या वर्तमान में बैचलर अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं, वे जैम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है.

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, कैटेगरीवाइज पासिंग मार्क्स के साथ जानिए कितना मिलता है JRF स्टाइपेंड 

सात टेस्ट पेपर होंगे

जैम 2025 में सात टेस्ट होंगे. इसमें जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस) और भौतिकी (पीएच) शामिल हैं. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. 

IIT मद्रास देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, चेन्नई के टॉप 6 इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, लिस्ट देखें

लगभग 3000 सीटों

जैम परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आईआईटी में विभिन्न पीजी प्रोग्रामों में लगभग 3000 सीटों और आईआईएससी और एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, एसएलआईईटी, डीआईएटी में सीसीएमएन के माध्यम से 2000 से अधिक सीटों पर प्रवेश पास सकते हैं. जैम 2025 स्कोर से छात्रों को विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी-एमटेक दोहरी डिग्री, एमएससी (शोध), संयुक्त एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी दोहरी डिग्री जैसे विभिन्न मास्टर प्रोग्रामों में प्रवेश दिए जाएंगे.



By