West Bengal HS Result 2022 Declared: 12वीं में आदिशा देबशर्मा ने किया टॉप, टॉप टेन मेरिट लिस्ट में 272 छात्र शामिल

जम्मू डिविजन का कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली:

JKBOSE 10th Jammu Division Result 2022: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने आज जम्मू डिविजन क्लास 10वीं 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने JKBOSE से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. JKBOSE 10th result 2022 को छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in से चेक कर सकते हैं. JKBOSE 10th result 2022 को ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्र को रोल नंबर और नाम सर्च बॉक्स में डालकर चेक करना होगा. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से परीक्षा का आयोजन 29 मार्च से 16 अप्रैल 2022 को  2021 को किया गया था.

यह भी पढ़ें

JKBOSE 10th Jammu Division Result 2022: इस लिंक पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

पहले JKBOSE 10th result 2022 के जुलाई के पहले हप्ते में आने की संभावना थी, हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की थी. हमेशा कि तरह इस बार भी JKBOSE जम्मू डिविजन कक्षा 10वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी किया है. स्टूडेंट रोल और अपने नाम की मदद से अपनी बोर्ड परीक्षा परिणामों को देख और चेक कर सकते हैं.  JKBOSE जम्मू डिविजन कक्षा 10वीं स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, मार्क्स, कुल मार्क्स और पास फेल की जानकारी दी गई है. 

 JKBOSE Jammu Division 10th Result 2022: इन स्टेप को फॉलो करें

1.सबसे पहले JKBOSE जम्मू डिवीजन 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jkbose.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर ‘जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2021’ का लिंक दिया गया होगा. इस लिंक पर आप क्लिक कर दें.

3.एक नई विंडो खुल जाएगी. जिसपर, रोल नंबर दर्ज करें और ‘परिणाम देखें’ टैब पर क्लिक करें

4.आपका JKBOSE कक्षा 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

5. परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

By admin

Leave a Reply