JNU पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आउट, ऑनलाइन इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Byadmin

Nov 19, 2021 #JNU, #JNU Admission, #JNU Phd Admission, #एनटीए, #एनटीए नवीनतम परिणाम, #एनटीए ने जारी किया जेएनयू का रिजल्ट, #एनटीए रिजल्ट, #जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, #जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, #जेएनयू, #जेएनयू एडमिशन, #जेएनयू परिणाम, #जेएनयू पीएचडी परिणाम, #जेएनयू रिजल्ट, #जेएनयूईई 2021 का परिणाम घोषित, #जेएनयूईई 2021 परिणाम, #जेएनयूईई 2021 रिजल्ट, #जेएनयूईई 2021 रिजल्ट घोषित, #जेएनयूईई-2021, #डीयू, #दिल्ली यूनिवर्सिटी, #दिल्ली विश्वविद्यालय, #नवीनतम शिक्षा समाचार, #नहीं, #नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, #पीएचडी, #पीएचडी के लिए सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी, #पीएचडी कोर्स, #पीएचडी में दाखिला कैसे लें, #राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, #लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज
JNU पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आउट, ऑनलाइन इस तरह देखें अपना रिजल्ट


जेएनयूईई 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट (JNUEE) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अगर आपने भी JNUEE 2021 की यह परीक्षा दी थी तो आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आइए जानते हैं किस तरह आप चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट.

इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आपको जेएनयू की वेबसाइट https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर आपको Phd Entrance Exam Result 2021 लिखा मिलेगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा.
  • लॉगिन करने के लिए आपको ऐप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे.
  • इसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसमें अपना नाम तलाश लें
  • आगे के यूज के लिए आप इसे डाउनलोड करके रख सकते हैं.

सितंबर में हुआ था टेस्ट

इस एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एनटीए ने सितंबर 2021 में किया था. टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड था. कुछ दिन पहले ही यूनिवर्सिटी ने मार्क्स अपडेट लिंक जारी किया था. पीएचडी कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए इसका ध्यान रखना जरूरी है कि एडमिशन के लिए आपको वाइवा वॉयस राउंड में शामिल होना होगा. एडमिशन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट स्कोर के 70 प्रतिशत और वाइवा राउंड के 30 प्रतिशत वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें

NEET Counselling 2021: AIIMS न मिले तो न हों निराश, देश के ये मेडिकल कॉलेज भी हैं बेस्ट

BSF Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए बीएसएफ में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply