KCET 2022: अभी नहीं जारी होंगे कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजें, अधिकारियों ने बताया ये कारण

KCET 2022: अभी नहीं जारी होंगे कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजें

नई दिल्ली:

KCET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के कारण कई रिजल्ट और कई कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश प्रक्रियाएं रूकी हुई हैं. इस बीच कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) को लेकर नई अपडेट मिली है. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET 2022) के परिणाम को सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा परिणामों के जारी होने के बाद घोषित किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा और सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की 12वीं यानी (ICSE 12th Result 2022) परिणाम को जारी नहीं किया गया है. CISCE बोर्ड ने आईएससी यानी दसवीं सेमेस्टर 2 रिजल्ट की घोषणा रविवार, 17 जुलाई को की थी.ये भी पढ़ेंःKCET 2022 Provisional Answer Key Out: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  का आंसर-की जारी, 25 जून तक आपत्ति दर्ज करें 

By admin

Leave a Reply