नई दिल्ली:
Kerala Plus Two Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Higher Secondary Education), केरल ने केरल प्लस टू रिजल्ट 2022 यानी कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. इस साल एचएसई, कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 83.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है. जबकि पिछले वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 87.94 था. बता दें कि इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्र प्लस टू, कक्षा 12 के परिणाम 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- results.kerala.nic.in, kerala.gov.in पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें ः Kerala Plus Two Result 2022: 12वीं का रिजल्ट थोड़ी ही देर में, इन वेबसाइट से रिजल्ट कर सकेंगे चेक
छात्र अपने केरल प्लस टू परिणाम 2022 को सफलम 2022 और iExaMS – केरल मोबाइल ऐप से भी देख सकते हैं. एचएसई परिणाम 2022 अब आधिकारिक वेबसाइटों- results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in, educationkerala.gov.in और examresults.net/kerala पर उपलब्ध है.
केरल बोर्ड 12वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट- results.kerala.nic.in, kerala.gov.in पर जाएं, फिर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. ऐसा करने के साथ ही डीएचएसई प्लस टू परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस साल 4 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी है. पिछले साल, एचएसई परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.94 प्रतिशत था. इस बीच, 15 जून को घोषित एसएसएलसी परिणाम 2022 में कुल 99.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. एचएसई परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत रहा है.