KVS Admission: कक्षा-1 में दाखिला मिलना है मुश्किल, पिछले साल थी इतनी सीट्स

RTE KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय कक्षा-1 में एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं बालवाटिका में भी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। KVS में दाखिला पाना इतना आसाना नहीं है। हर साल कई अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं। लेकिन उनमें से बहुत कम बच्चों को ही केवीएस में एडमिशन मिल पाता है। आइए, जानते हैं केवीएस में दाखिले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

22 अप्रैल, 2024 को लॉटरी के जरिए छात्रों को केंद्रीय विद्यालय (KVS Admission) में सीट आवंटित की जाएगी। सभी सीटों में से 25 प्रतिशत सीटें एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस बीपीएल और नॉन क्रीमी ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- RPF ने कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पद पर निकाली बंपर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

केवीएस में आरटीई के तहत मिलता है एडमिशन (RTE Admission)

मालूम हो कि केंद्रीय विद्यालय (KVs) में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Admission) के तहत भी दाखिला मिलता है। RTE के तहत केंद्रीय विद्यालय में दाखिले की आज अंतिम तारीख है।

यह भी पढ़ें- क्या इस महीने जारी होंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट, देखें

कक्षा-1 में एडमिशन के लिए बढ़ गया है कंपटीशन (KVs Class 1 Admission)

केवीएस में कक्षा -1 में दो सेक्शन होते हैं। हर सेक्शन में 32 सीटें (Total Seats in KVS Class 1) हैं। इन 32 सीटों में 8 सीटें आरटीई से एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए रखी गई हैं। इस साल से केंद्रीय विद्यालय के कक्षा एक में सीटों की संख्या कम कर दी गई है। इससे पहले हर कक्षा के हर सेक्शन में सीटों की संख्या 40 होती थी। ऐसे में इस साल कक्षा 1 में एडमिशन को लेकर कंपटीशन बढ़ गया है।

एडमिशन के लिए याद रखें जरूरी नियम (Class 1 Admission)

  • कक्षा-1 में ए़डमिशन के लिए छात्रों की आयु 6 वर्ष से ज्यादा और 8 वर्ष (Class 1 Admission Age Limit) से कम होनी चाहिए
  • शहरी क्षेत्र में रहने वाले छात्र 5 किलोमीटर और ग्रामीण क्षेत्र वाले 8 किलोमीटर के अंतर्गत एरिया में आने वाले केंद्रीय विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं
  • आरटीई के तहत फिलहाल सिर्फ प्री प्राइमरी और कक्षा 1 में ही एडमिशन मिलेगा

By

Leave a Reply