ढाका:
Bangladesh protests LIVE: बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्ता पलट हो गया. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है. सूत्रों ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना को गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. हिंसा को लेकर शेख हसीना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं. लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिल सका. इसके बाद बांग्लादेशी सेना प्रमुख ने बताया कि शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अब आर्मी सरकार चलाएगी. जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. इस बीच प्रदर्शनकारी PM आवास घुस आए हैं. पीएम हाउस में प्रदर्शनकारियों को हुड़दंग मचाते देखा जा सकता है. ” (यहां देखिए बांग्लादेश हिंसा के पल-पल के अपडेट)
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान कल भीषण झड़पों में 98 लोगों के मारे जाने के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. पिछले महीने शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों से अब तक मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे सैकड़ों हजारों प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की सड़कों पर मार्च किया. जिसके बाद शेख हसीना के इस्तीफे की खबर आई.
बांग्लादेश में शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. सैकड़ों प्रदर्शनकारी शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.#bangladesh | #sheikhhasina | #pmhouse | #Protest pic.twitter.com/enTPuQ2FX2
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2024
हम शांति से चलाएंगे देश
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि आपकी जो मांग है, उसे हम पूरा करेंगे. देश में शांति वापस लाएंगे. हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे.” जनरल वकार-उज-जमान ने प्रदर्शनकारियों से कहा, “तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए. आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे, तो हालात सुधरेंगे. मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा. संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए.”
झारखंड के ऊपर उड़ान भरते देखा गया शेख हसीना का प्लेन
रिपोर्ट के मुताबिक, 76 वर्षीय शेख हसीना के अपनी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश मिलिट्री के एयरक्राफ्ट से रवाना होते देखा गया. एयरलाइन ट्रैकर ‘फ्लाइट रडार’ की फुटेज में बांग्लादेश एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट लॉकहीड C-130J हरक्यूलिस – भारत के ऊपर से उड़ान भरता हुआ दिखाई दे रहा है. एयरफोर्स को झारखंड के ऊपर उड़ान भरते देखा गया.
भीड़ ने आवामी लीग के दफ्तर और गृहमंत्री के घर में लगाई आग
हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के दफ्तर में आग लगा दी है. भीड़ ने गृहमंत्री असदुज़मन खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया है.
प्रदर्शनकारियों का पीएम हाउस में कब्जा
प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस आए हैं. प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस पर कब्जा कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें बांग्लादेश के पीएम हाउस के बेडरूम में प्रदर्शनकारी को आराम फरमाते देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों को पीएम हाउस के लॉन में भी टहलते देखा जा सकता है.
Bangladesh Army Chief says, “PM Sheikh Hasina has resigned. Interim Government to run the country.” – reports Reuters pic.twitter.com/tGR3FgGVvn
— ANI (@ANI) August 5, 2024
भीड़ ने तोड़ दी बंग बंधु शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा
भीड़ ने ढाका में शेख हसीना के पिता और बंग बंधु के नाम से पहचाने जाने वाले शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा को भी तोड़ दिया. शेख मुजीर्बरहमान बांग्लादेश के जनक थे. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग चीफ शेख हसीना के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया है. इसके बाद प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस आए.
देशभर में लगाया गया कर्फ्यू
इस बीच सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है. स्कूल-कॉलेजों और मार्केट में 3 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है. हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों का ऑपरेशन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. कपड़ा फैक्ट्रियों में भी ताला लग गया है. पुलिस ने लोगों को जहां तक हो सके, घरों में रहने को कहा है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे देश में इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया गया था. हालांकि, कुछ देर बाद इंटरनेट चालू कर दिया गया.
भारत में बढ़ी सुरक्षा
बांग्लादेश में हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर दोनों देश के नागरिकों की आवाजाही जारी है. हालांकि, बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “बांग्लादेश के मामले में केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं.”
ममता बनर्जी ने कहा, “मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. ये दोनों देशों के बीच का मामला है. केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं.”
Kolkata | After Sheikh Hasina resigns as Bangladesh PM & interim govt to form govt there, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “I appeal to the people of Bengal to maintain peace. Do not pay attention to any kind of rumours. This is a matter between two countries, we will support… pic.twitter.com/MqqeOzdxvE
— ANI (@ANI) August 5, 2024
कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल
हिंसक घटनाओं के बाद भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने वाली ट्रेनें भी कैंसिल कर दी हैं. प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस कैंसिल कर दी गई है.
रविवार को हिंसक झड़पों में 90 लोगों की हुई मौत
ढाका से मिली खबरों के अनुसार, रविवार को बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों के जवानों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
नौकरी कोटा योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन
बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ शुरू हुआ था. विरोध प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है. यह विरोध प्रदर्शन देश की सिविल सेवा नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली में सुधार की मांग से को लेकर है, जो विशिष्ट समूहों के लिए पद आरक्षित करता है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के वंशज भी शामिल हैं. 25 जुलाई को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए करीब 6,700 भारतीय छात्र वहां से वापस लौटे हैं.
भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है. भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.”
भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. BSF के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, BSF डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.