CBSE में Essential Repeat क्या है? मार्कशीट में RT लिखे होने का मतलब क्या है? जानिए डिटेल में
कोंकण जिले में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी. पिछले साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षाओं में, कोंकण जिले में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया था, अकेले उस क्षेत्र से 96.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. ग्रेडिंग स्टीम की बात करें तो 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट को डिस्टिंक्शन (Distinction), 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट को फर्स्ट डिविजन, 45 प्रतिशत से 59 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट को सेकेंड डिविजन, 35 प्रतिशत से 44 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट को पास ग्रेड और 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट को फेल घोषित किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल राज्य में एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 स्टूडेंट ने पंजीकरण करवाया था. इसमें 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां शामिल हैं. महाराष्ट्र एचएससी साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए सबसे अधिक 7,60,046 छात्रों पंजीकरण किया है, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम में 3,81,982 छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 3,29,905 स्टूडेंट हैं.
मार्च तक चली परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की तरह महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा भी फरवरी माह में शुरू हुई थी. एमएसबीएसएचएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च 2024 तक चली थी. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा राज्यभर के 3,320 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.