हल्द्वानी. कई बार स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के दौरान छात्राओं के अचानक पीरियड्स शुरू होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी समस्या सेनेटरी पैड की होती है. इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है. यदि किसी भी छात्रा को पीरियड्स के समय सेनेटरी पैड चाहिए होंगे, तो वो यहां से आसानी से ले पाएगी. इसे पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल द्वारा लगाया गया है. इस मशीन से लड़कियां एक सेनेटरी पैड निशुल्क निकाल सकती हैं.
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल द्वारा एमबीपीजी महाविद्यालय में छात्राओं के लिए पांच सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी छात्रा को पीरियड्स के समय सेनेटरी पैड चाहिए होंगे, तो वो यहां से आसानी से ले पाएंगी. यह सुविधा निशुल्क है. उन्होंने कहा कि यह कार्य उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के सहयोग से पूर्ण हो पाया है. उन्होंने पूरे विद्यालय की छात्राओं की ओर से मंत्री का आभार व्यक्त किया. कॉलेज के प्राचार्य नरेंद्र सिंह बनकोटी ने कहा कि इन मशीनों के परिसर में लगने से महाविद्यालय की छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में राहत मिलेगी.
लंबे समय से हो रही थी मशीनें लगाने की मांग
कॉलेज में चुनावी माहौल के बीच सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाए जाने पर प्रत्याशी ज्योति दानू ने कहा कि वह आज बहुत खुश हैं कि महाविद्यालय में अब सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीनें लग चुकी हैं. लंबे समय से मशीन लगाने का संघर्ष चल रहा था, जिसे पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष गौरव सम्मल ने पूरा किया. मशीन लगने से सभी छात्राओं को काफी फायदा होगा. उनका मानना है कि कॉलेज में छात्र हितों के काम लगातार होने चाहिए ताकि कॉलेज को बेहतर बनाया जा सके. बता दें कि चुनावी समर के बीच प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं. कॉलेज के बाहर उम्मीदवारों के बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर और होर्डिंग नजर आ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 18:12 IST