MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा का टाइमटेबल जारी, एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू


नई दिल्ली:

MP Board MPBSE Class 10th, 12th Time Table 2025: एमपी बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की शेड्यूल जारी कर दिया है. एमपी बोर्ड ने बताया कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होगी. बोर्ड ने एक्स हैंडल पर एमपी बोर्ड परीक्षाओं के टाइमटेबल घोषित किया. एमपीबीएसई ने एक्स पर कहा, ”एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से होंगी, टाइम टेबल जारी, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टाइम टेबल जारी किया है. ”

CBSE Compartment Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज, कहां और कैसे करें चेक

सिंगल शिफ्ट में परीक्षा

 एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 2025 सिंगल शिफ्ट में होंगी. एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड अगले साल फरवरी माह तक जारी करेगा. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

33 प्रतिशत अंकों की जरूरत

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होती है. देश में एमपी बोर्ड अकेला ऐसा बोर्ड है, जो बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कई योजनाओं पर काम करता है. एमपी रूक जाना नहीं, आ अब लौट चलें आदि.

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइमटेबल 2025 (MP Board Class 10th schedule 2025)

  • 27 फरवरी 2025- हिंदी

  • 28 फरवरी 205- उर्दू

  • 1 मार्च 2025- एनएसक्यूएफ (मेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क)

  • 3 मार्च 2025- इंग्लिश

  • 5 मार्च 2025-मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर लोगों के लिए) पेंटिंग, ज्ञान वंदन, टबला पकवाज, कंप्यूटर

  • 6 मार्च 2025- संस्कृत

  • 10 मार्च 2025- मैथमेटिक्स

  • 13 मार्च 2025- सोशल साइंस

  • 19 मार्च 2025- साइंस


By