Gujarat SSC, HSC Exam Date Sheet 2025: गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, परीक्षा 27 फरवरी से शुरू


नई दिल्ली:

MP Board Exam 2025 Pattern Changed:  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले बोर्ड परीक्षा पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए हैं. ये बदलाव एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रश्न पत्रों में किए गए हैं. इसके मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर वाले दोनों प्रश्न होंगे. हालांकि छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा शॉर्ट आंसर वाले प्रश्नों को हल करना होगा. ये प्रश्न दो अंकों के लिए होंगे. स्टूडेंट एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. 

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा डेटशीट 2025 जारी, बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के बदले पैटर्न की जानकारी एमपी बोर्ड के सैंपल पेपर से मिली है. दरअसल बोर्ड ने हाल ही में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल और कक्षा 12वीं यानी हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए सैंपल पेपर जारी की है. इसके मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में रिक्त स्थान वाले प्रश्न 6 अंकों के लिए, सही गलत प्रश्न 6 अंक, सही जोड़ी बनाओ प्रश्न 6 अंक और एक वार्क्स में उत्तर वाले प्रश्न 6 अंक के लिए होंगी. वहीं 12 प्रश्न 2 अंक जिसका उत्तर 30 शब्द, वहीं 3 प्रश्न 3 अंक के लिए जिसका उत्तर 75 शब्द में और 3 प्रश्न 4 अंक के लिए जिसका उत्तर 120 शब्द में लिखना होगा. 

Bihar Board Exam Dates 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी, बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 मार्किंग स्कीम 

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में मार्किंग स्कीम की बात करें तो एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का एक पेपर 100 अंकों के लिए होगा. इसमें थ्योरी पेपर 75 अंकों का और इंटरनल असेसमेंट 25 अंकों का होगा. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं थ्योरी वाले विषयों का पेपर 80 अंकों का और इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का होगा. हालांकि एमपी बोर्ड 12वीं के प्रैक्टिकल वाले विषयों का प्रश्न पत्र 70 अंकों का ही होगा. 

UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल, 1 जनवरी से होगी परीक्षा

एमपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में

एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी में किया जा रहा है. शेड्यूल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक किया जाएगा. वहीं एमपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी. इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख से ज्यादा छात्रों के भाग लेने की संभावना है. 



By