MPPSC State Services Prelims Revised Answer Key 2022 Released: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC Exams 2022) ने एमपीपीएससी प्री परीक्षा (MPPSC Prelims Exam 2022) की रिवाइज्ड आंसर-की जारी (MPPSC Prelims Revised Answer Key 2022) कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की एमपीपीएससी प्री परीक्षा (MP State Services Pre Exam 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MP Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mppsc.mp.gov.in बता दें कि एमपीपीएससी प्री परीक्षा का आयोजन 19 जून 2022 के दिन हुआ था. इसकी रिवाइज्ड आंसर-की अब जारी की गई है.
फिर से जारी हुई है आंसर की –
ये भी जान लेकर एमपीपीएससी प्रीलिम्स आंसर की 2022 (MPPSC Prelims Revised Answer Key 2022) को फिर से रिलीज किया गया है. पिछली आंसर- की में कुछ गलतियां और कन्फ्यूजन होने की वजह से दूसरी आंसर की जारी की गई है. कैंडिडेट्स इस वाली आंसर- की से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. नीचे देखेंगे कैसे रिवाइज्ड आंसर-की स्टेप बाय स्टेप डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐसे करें आंसर-की डाउनलोड –
-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mp.gov.in पर
-
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा एमपीपीएससी स्टेट सर्विसेस प्री एग्जाम रिवाइज्ड आंसर की लिंक.
-
- इस लिंक पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
-
- यहां से आंसर-की चेक कर लें और डाउनलोड भी कर लें.
-
- अब चाहे तो इसका प्रिंट निकालकर रख सकते हैं. इसकी जरूरत भविष्य में पड़ सकती है.