जयपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में नेशनल स्पेस डे को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वी सरवन कुमार शासन सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और कैलाश मिश्रा उप निदेशक साइंस पार्क के निर्देशन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित स्पेस ट्यूटर पारस शर्मा ने नाइट स्काई मॉडल्स, चन्द्रयान रॉकेट, मॉडल्स निर्माण जैसी अनेक गतिविधियों कराई। साथ ही इन रॉकेट मॉडल्स को आकाश में छोड़ा गया। विभिन्न गतिविधियों में भाग ले चुके विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
स्पेस ट्यूटर पारस शर्मा ने बताया चन्द्रयान 3 को सफलता पूर्वक प्रक्षेपित करने वाला भारत प्रथम देश है। इसको छोड़ने के बाद चंद्रमा पर असीम भंडार के रूप में भारत को हीलियम गैस का अथाह भंडार प्राप्त हुआ था। इसी भारत देश में गांव शहरों के बच्चे 6-7 दिन में सैटेलाइटस बनाकर दे रहे हैं। पारस ने इस मौके पर बताया कि उनके ही एक स्टूडेंट अयान गांधी का भी एक सैटेलाइट चेन्नई से शनिवार को लाॅन्च होने जा रहा है। जो स्पेस विज्ञान के अन्तर्गत भारत की लगातार बढ़ रही ताकत को दिखा रहा है।