National Sports Day: मेजर ध्यानचंद जैसा बनना चाहते हैं अल्मोड़ा के खिलाड़ी


अल्मोड़ा. हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. मेजर ध्यानचंद हर हॉकी खिलाड़ी के आइडल हैं. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हॉकी में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो जिला, राज्य और नेशनल तक प्रतिभाग कर चुके हैं. इनमें शुभम कांडपाल, रितिक राज, भावना, अमनप्रीत कौर, बलवंत दानू, तुषार बिष्ट और लक्ष्मी जीना नेशनल तक खेल चुके हैं.

हॉकी कोच लता साह ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि हॉकी खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपने सीनियर खिलाड़ियों को देखकर सीख रहे हैं. वे मेजर ध्यानचंद और अपने सीनियर खिलाड़ियों को आइडल मानते हैं. अल्मोड़ा के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नेशनल में प्रतिभाग कर चुके हैं. बच्चों ने नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और उन्हें उम्मीद है कि बच्चे इस बार भी मेडल लेकर जरूर आएंगे. अगर बच्चे सही से खेलें और वे लगातार प्रैक्टिस करते हैं, तो वे निश्चित ही हॉकी में आगे तक जा सकते हैं.

‘पढ़ाई के साथ खेल को भी मैनेज करना पड़ता है’
हॉकी खिलाड़ी अमनप्रीत ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल को भी मैनेज करना पड़ता है. कई बार तो घरवाले भी सपोर्ट नहीं करते हैं, पर सभी चीजों को देखते हुए वह खेल में भी फोकस करती हैं. उन्हें बहुत अच्छा लगता है कि उन्होंने नेशनल खेला है. उनका सपना है कि वह हॉकी में इससे और आगे जाएं और अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएं. मनप्रीत अपना आइडल अपने कोच को मानती हैं. खिलाड़ी करन बिष्ट ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का बेस टूर्नामेंट जिला स्तरीय होता है. वह स्कूल की टीम से हॉकी खेला करते थे. धीरे-धीरे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उसके बाद उनका चयन स्टेट टीम के लिए हुआ. उनका सपना है कि वह और बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएं ताकि उत्तराखंड की टीम के बाद भारत की टीम में शामिल होकर अपनी स्किल दिखा पाएं.

Tags: Almora News, Local18, Major Dhyan Chand, Sports news, Uttarakhand news

By