नीट 2025 के लिए नो एज लिमिट
नीट परीक्षा के कोई एज लिमिट नहीं है. हालांकि नीट यूजी 2025 के लिए, सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर, 2008 को या उससे पहले होना चाहिए, ताकि वे निचली आयु सीमा को पूरा कर सकें. एनटीए ने बताया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) के एक पत्र के अनुसार, नीट यूजी के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
नीट यूजी 2025 शुल्क
नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 1700 रुपये देने होंगे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल), और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और थर्ड जेंडर को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.
नीट यूजी 2025 करेक्शन विंडो (NEET UG 2025 Correction Window)
टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी घोषणा की है कि नीट यूजी (NEET UG 2025) एप्लिकेशन करेक्स विंडो 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन दिनों के लिए खुली रहेगी. इस विंडो के माध्यम से नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकेंगे. नोटिस के मुताबिक, ‘आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 11 मार्च 2025 तक (रात 11:50 बजे तक) खुली रहेगी. इस समय सीमा के बाद, आवेदन फॉर्म में किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कब होगी नीट 2025 परीक्षा (NEET 2025 Exam Date)
नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन 4 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी-बॉटनी और जूलॉजी से प्रश्न होते हैं. प्रश्नों की कुल संख्या 180 होती है. नीट परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं-इंग्लिश, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में किया जाएगा. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. नीट परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य मेडिकल प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.