देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर न्यूज18 इंडिया की ओर से ऑपन माइक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. इस कार्यक्रम में फेमस टीवी सीरियल ऑफिस-ऑफिस में पांडे जी का किरदार करने वाले हमेंत पांडे ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने एक्टर बनने के सफर को लेकर न्यूज18 से बातचीत की. बता दें कि हमेंत पांडे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैं.
हमेंत ने बताया कि वह पिथोरागढ़ का रहने वाले हैं. 33 साल पहले दिल्ली आ गए थे. घर से बस पकड़ी और 22 घंटे के सफर के बाद दिल्ली वहुंच गए. यहा वह आईटीओ और मंडी हाउस आते-जाते रहते थे. इस दौरान छह साल तक नाटकों में काम किया. उन्होंने पहली बार दिल्ली में दो मंजिला बस और सिगरेट पीती महिलाएं देखी. उनका पहला सीरियल हम बंबई नहीं जाएंगे था.
न्यूज18 ने जब उनसे पूछा कि अब तो आपके पास गाड़ियां पैसे काफी आ गए हैं तो क्या वह अब भी रोडवेज की बस में बैठते हैं तो बोले-8-10 साल पहले रोडवेज की बस में बैठा था. मेरे पिताजी पोस्टमेन थे. 20-22 लोगों की हमारी ज्वाइंट फैमिली थी. काफी गरीबी थी. फिर कामयाबी मिली. दरअसल, अभाव का प्रभाव होता है, इसलिए होता है…ना कि ऑटो वाले का बेटा अफसर निकला. हमेंत ने बताया कि नाटक-वाटक में खूब मन लगता था. एक बार तो केवल लाश का ही रोल मिला. शेक्सपीयर के नाटक भी गांव में किए.
आपके शहर से (देहरादून)
पहली कमाई कितनी हुई
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें पहली बार इनकम के तौर पर कितने पैसे मिले थे तो बोले कि पहली कमाई 50 रुपये मिले थे. वह दिल्ली का हनुमान मंदिर के पास गए और वहां एक ढाबे पर बढिया खाना मिलता है, वहां उन्होंने दाल फ्राई और मक्खन खाया. पांडे कहते हैं कि बहुत कुछ देख लिया. अब केवल अध्यातम का का मार्ग बचा है. वह फाइव स्टार में रहे हैं. वहीं, घर पर बासी रोटी भी खा लेते हैं. जब काम नहीं होता है तो मुंबई से पिथौरागढ़ चला आता हूं. लॉकडाउन में घर पर ही रहा. गर्मियों में शूटिंग नहीं करते थे तो बंबई से घर आ जाते थे.
शादी का किस्सा भी बताया
कार्यक्रम के दौरान हमेंत पांडे ने शादी का किस्सा भी सुनाया. वहीं, उनकी पत्नी ने बताया कि शादी को 21 साल हो गए हैं. लगता नहीं है इतना वक्त हो गया. ऐसा लगता है कि कल ही हुई शादी हुई हो. हमेंत ने बताया कि एक बार उनकी शादी हो रही थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले लड़की वाले मुखर गए. पत्नी के मामा दिनेश जोशी. एनजीओ चलाते थे नाटक करते थे. वह मुझे अच्छी तरह जानते थे. उन्होंने कहा कि हमारे घर में तीन बेटियां और अगर वह शादी करना चाहते हैं तो बात हो सकती है. पांडे कहता हैं कि पहले एक की ऑप्शन नहीं थी..फिर तीन की ऑप्शन हो गई. कार्यक्रम के हमेंत पांडे की माता भी मौजूद रही और उन्होंने बताया कि हमेंत ने मुझसे कहा था कि मैं घर नहीं आऊंगा..आप सभी का आश्रीवाद मिला और यहां तक पहुंचा है. हमेंत ने बताया कि उनकी दीदी और जीजा जी दिल्ली में रहते हैं. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद उनकी छोटी बहन ने कहा कि हर मंच पर भाई की वजह से प्राउड फील होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood movies
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 13:31 IST