NIRF Rankings 2024 की घोषणा आज दोपहर 3 बजे, देश के टॉप वन एनआईटी और IIT यूनिवर्सिटी-कॉलेज की नई लिस्ट यहां

By

Aug 12, 2024 #Board Exams, #career news, #Competitive examsNIRF Rankings 2024, #Dharmendra Pradhan, #exam news, #HRD Ministry, #IISc Bangalore, #Ministry of Education, #NIRF College Rankings, #NIRF College Rankings 2024, #nirf ranking, #NIRF Ranking 2024, #NIRF Ranking 2024 Announcement Date and Time, #NIRF Ranking 2024 live, #NIRF Ranking 2024 on August 12, #NIRF Ranking 2024 out, #NIRF Ranking 2024 Parameters, #NIRF Rankings, #Top 10 Engineering Colleges in the Country, #Top 10 Management Colleges in the Country, #Top 10 Medical Colleges in the Country, #Top Colleges in the Country, #Top Colleges of DU, #Top Universities in the Country, #union education minister, #आईआईएससी-बैंगलोर, #एनआईआरएफ रैंकिंग, #एनआईआरएफ रैंकिंग 2024, #एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 अनाउंसमेंट डेट एंड टाइम, #एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 पैरामीटर, #केंद्रीय शिक्षा मंत्री, #डीयू के टॉप कॉलेज, #देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, #देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज, #देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, #देश के टॉप कॉलेज, #देश के टॉप यूनिवर्सिटी, #धर्मेंद्र प्रधान, #शिक्षा मंत्रालय
NIRF Rankings 2024 की घोषणा आज दोपहर 3 बजे, देश के टॉप वन एनआईटी और IIT यूनिवर्सिटी-कॉलेज की नई लिस्ट यहां


नई दिल्ली:

NIRF Ranking 2024: शिक्षा मंत्रालय, आज एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2024) की घोषणा करेगा. मंत्रालय द्वारा आज यानी 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे देश के टॉप वन इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट सहित अन्य विषयों के कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की जाएगी. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org के माध्यम से चेक कर सकेंगे. बता दें कि हर साल यह लिस्साट जारी की जाती है. साल 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग में 8,688 संस्थानों को रजिस्टर्ड किया गया था. पिछले साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (IIT Madras) ओवरऑल कैटेगरी में टॉप पर रहा था.  दूसरे नंबर पर आईआईएससी बैंगलोर यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc Bengaluru) और तीसरे नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) रहा.

13 समूहों में कॉलेज-यूनिवर्सिटी

एआईआरएफ रैंकिंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) द्वारा अप्रूवड होता है, जिसे हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा जारी किया जाता है. 29 सितंबर 2015 से एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की जाती है. एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप रैंकिंग वाले संस्थानों को 13 समूहों में वर्गीकृत किया जाता है.  इसमें यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल होंगे. 

किसको-कितना वेटेज

एनआईआरएफ रैंकिंग के मापदंडों में टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स, ग्रेजुएशन आउटकम, रिसर्च, परसेप्शन, आउटरीच और इनस्क्लूसिविटी शामिल हैं. वेटेज की बात करे तो टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स को 30 प्रतिशत, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस को 30 प्रतिशत, अनुसंधान, धारणा, आउटरीच, ग्रेजुएशन आउटकम को 20 प्रतिशत, आउटरीच और इनस्क्लूसिविटी को 10 प्रतिशत और परसेप्शन का 10 प्रतिशत है.

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज (Top Universities As Per NIRF Rankings 2023)

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस

  2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

  3. जामिया मिलिया इस्लामिया

  4. जादवपुर यूनिवर्सिटी

  5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

  6. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

  7. अमृता विश्व विद्यापीठम

  8. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

  9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

  10. हैदराबाद यूनिवर्सिटी

  11. दिल्ली यूनिवर्सिटी

  12. कलकत्ता यूनिवर्सिटी

  13. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज

  14. अन्ना यूनिवर्सिटी

  15. शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान


By