PSEB 12th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 12वीं कक्षा की बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर ने 500/500 स्कोर करके PSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है।
PSEB 12th Result 2023: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज 12वीं कक्षा की बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। दशमेश कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सार्दुलगढ़ (मनसा) की सुजान कौर ने 500/500 स्कोर करके PSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है। एमएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा की श्रेया सिंगला 99.60 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। इस बार PSEB 12 वीं का कुल रिजल्ट 92.47 प्रतिशत रहा है।जिसमें गर्ल्स का 95.14, लड़कों का 90.25 प्रतिशत रहा है। पंजाब बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट इस सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.86 प्रतिशत और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का 91.03 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट 94.77 प्रतिशत रहा है। जो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.org पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इस साल पास परसेंटेज में गिरावट
इस साल पिछले साल के मुकाबले पास प्रतिशत में करीब 3 फीसदी की गिरावट रही है। साल 2022 में बोर्ड का रिजल्ट 95.99 प्रतिशत रहा जबकि इस साल घटकर 92.47% रह गया है।