MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा पैटर्न जारी, पेपर में 20 फीसदी सरल तो 20 फीसदी कठिन प्रश्न होंगे.


नई दिल्ली:

PSEB Class 10th 12th Practical Exams Date Sheet 2025: यूपी, बिहार समेत तमाम स्टेट बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के बाद पंजाब बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट 2025 जारी की है. पंजाब बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इसी महीने शुरू होंगी. टाइम टेबल के अनुसार पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 जनवरी से 4 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. ऐसे में जो पंजाब स्टेट बोर्ड से इस साल कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 देने वाले छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 डेटशीट चेक कर सकते हैं. 

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को

पीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं छात्रों के स्कूल में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. पंजाब बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की अवधि 3 घंटे है. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भाग लेना जरूरी है. जो छात्र इसमें भाग नहीं लेंगे, उन्हें अपसेंट माना जाएगा और बोर्ड रिजल्ट में फेल या अपसेंट दर्ज होगा. प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सारी व्यवस्था संबंधित स्कूलों को करना होगा. 

GATE 2025 एडमिट कार्ड आज नहीं होगा जारी, IIT रुड़की ने गेट एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख 7 जनवरी तक टाली

आपको बता दें कि पंजाब बोर्ड ने अभी केवल पीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी की है. थ्योरी और फाइनल परीक्षाओं की डेटशीट अभी आनी बाकी है. थ्योरी परीक्षाओं के लिए पंजाब बोर्ड डेट शीट 6 जनवरी 2025 तक जारी कर दी जाएगी.

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब 31 जनवरी को नहीं होगा कोई पेपर, सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द



By