script

नई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 05:49:43 pm

आप कोटा जिले को किस रूप में देखते हैं ? ज्यादातर लोगों का सीधा सा जवाब होगा ‘कोचिंग हब, एजुकेशन सिटी, आदि। लेकिन आज जब राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट आया तो ये जिला सबसे फिसड्डी रह गया।

,

Education City Kota

Kota Lowest Pass Percentage 10th Board: आप कोटा जिले को किस रूप में देखते हैं ? ज्यादातर लोगों का सीधा सा जवाब होगा ‘कोचिंग हब, एजुकेशन सिटी, आदि। कोटा को एजुकेशन हब माना जाता है। यहां देश भर से स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग एग्जाम की तैयारी करने आते हैं। लेकिन आज जब राजस्थान बोर्ड 10th का रिजल्ट आया तो ये जिला सबसे फिसड्डी रह गया। मेडिकल, नीट, इंजीनियरिंग, जेईई की कोचिंग का गढ़ बन चुके कोटा जिले का आज जारी 10वीं का रिजल्ट पर्सेंटेज सबसे कम रहा है। कोचिंग का गढ़ कोटा जिले का रिजल्ट सबसे काम 79.48% रहा है। सबसे ज्यादा पास 95.70% झुंझुनू जिले का रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में 90.49 प्रतिशत रहा है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 और लड़कियों का 91.31 प्रतिशत रहा है। अगर बात करें जिलेवार तो पहले नंबर पर 95.70 परसेंटेज के साथ झुंझुनू जिला है। दूसरे नंबर पर सीकर जिला 95.63 फीसदी, तीसरे पर 95.04 फीसदी रिजल्ट के साथ नागौर जिला रहा है।

By admin

Leave a Reply