KVS TGT, PGT Recruitment 2024: केंद्रीय विद्यालय में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, पीजीटी, टीजीटी, क्लर्क के 40 हजार से अधिक पद 


नई दिल्ली:

REET 2025 Exam and Marking Scheme: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2025) के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रीट परीक्षा के लिए बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रीट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है. पिछले दिनों बोर्ड ने रीट परीक्षा में मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या और ओएमआर (OMR) रूल सहित अन्य बदलावों की घोषणा की थी. बोर्ड ने मार्किंग स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि अब चार के बजाय पांच विकल्प होंगे साथ रही निगेटिव मार्किंग भी होगी. 

Year Ender 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई तरह के बदलावों की घोषणा की, CCTV निगरानी के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न

चार के बजाय पांच विकल्प

रीट के नए ओएमआर नियमों के अनुसार एक प्रश्न के लिए अब चार के बजाय 5 विकल्प होंगे. वहीं परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है. इसके तहत अगर किसी उम्मीदवार का एक प्रश्न गलत है या फिर उसने पांच विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव नहीं किया है, तो उसे निगेटिव अंक मिलेंगे. यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. 

CBSE ने बोर्ड परीक्षा में CWSN स्टूडेंट द्वारा सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए खोला पोर्टल, स्कूल को करना होगा अप्लाई, एग्जाम सेंटर पर तभी मिलेगी सुविधा

27 फरवरी को परीक्षा

रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर बोर्ड परीक्षा को एक दिन के लिए बढ़ा भी सकता है. परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. 

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

शिक्षक पात्रता परीक्षा

रीट एक राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता है, जिसका आयोजन राजस्थान बोर्ड द्वारा किया जाता है. रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं. रीट लेवल 1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. वहीं रीट लेवल 2की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो छठी कक्षा से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. 



By