UBSE Uttarakhand Board Topper List 2023 RELEASED: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UBSE Uttarakhand Board Result 2023) जारी कर दिया है. बोर्ड ने रिजल्ट (UBSE Uttarakhand Board Result 2023) के साथ टॉपर्स लिस्ट (Uttarakhand Board Topper List 2023) भी जारी कर दी है. इस साल कक्षा 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी (Sushant Chandravanshi) ने टॉप किया है. उन्हें 99.00 फीसदी अंक मिले हैं. वहीं कक्षा 12वीं में उधम सिंह नगर की तनु चौहान (Tanu Chauhan) ने टॉप किया है. उन्हें 500 में 488 अंक मिले हैं. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे Uttarakhand Board की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट (UBSE Topper List 2023) भी देख सकते हैं.
इसके अलावा इस लिंक https://ubse.uk.gov.in/ पर क्लिक करके भी UBSE Uttarakhand Board Topper List 2023 देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल गडवाल के तिहारी के गौरव सखलानी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.20% के साथ टॉप किया है. उन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं. जनपद उधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने कक्षा 12वीं में 96.60% या 483/500 अंकों के साथ टॉप किया था.
UBSE Uttarakhand Board Topper List 2023 ऐसे करें चेक
UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UBSE Uttarakhand Board Topper List 2023 लिखा हो.
एक PDF फाइल खुलेगी
UBSE Uttarakhand Board Topper List 2023 चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
.
Tags: Board result, Board Results, Uttarakhand Board
FIRST PUBLISHED : May 25, 2023, 11:32 IST